header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने किया ध्वजारोहण उत्कृष्ट कार्यों के लिए विद्यार्थी, कर्मचारी एवं शिक्षक हुए सम्मानित

बीकानेर 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के 76वंे पर्व पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने दीवान-ए-आम में ध्वजारोहण कर सलामी दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो. गर्ग ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीदों और देश की आजादी के लिए बलिदान करने वाले शहीदो के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर देश की एकता, अखण्डता और विकास के लिए प्राण-प्रण से जुटने का आह्वान किया। राष्ट्रहित को सर्वोपरी मानकर अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने का संदेश दिया। कुलपति प्रो. गर्ग ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, अनुसंधान एवं प्रसार कार्यक्रमों के सुचारू संचालन हेतु विश्वविद्यालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की सराहना की। कुलपति ने कहा डेयरी महाविद्यालयों की स्थापना के साथ ही यह विश्वविद्यालय बहुसंकाय विश्वविद्यालय बन गया है जो कि हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। वेटरनरी विश्वविद्यालय के भौगोलिक प्रसार के साथ ही इसकी कार्य व्यापकता भी बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में शिक्षा एवं अनुसंधान की गुणवत्ता बनाए रखना एक चुनौति साबित हो गया है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय में मानव संसाधन के सद्दढ़ीकरण हेतु नवीन शिक्षक भर्तियों की बात कही। उन्होंने कहा कि माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र एवं माननीय कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचन्द जी कटारिया द्वारा नवनिर्मित संविधान पार्क एवं पारम्परिक पशुचिकित्सा पद्धति एवं वैकल्पिक औषधि विज्ञान केन्द्र की प्रयोगशाला का लोकार्पण को विश्वविद्यालय की उपलब्धि बताया और कहा कि संविधान पार्क के माध्यम से विद्यार्थियों, युवाओं एवं आमजन में देश के संविधान के प्रति जानकारी एवं निष्ठा बढेगी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने विश्वविद्यालय को शिक्षा व अनुसंधान के विभिन्न पैमानों पर परखते हुए ए-ग्रेड में वर्ष 2026 तक अक्रेडिटेशन के लिए सभी कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इन्टर्नशिप के छात्रों की इन्टर्नशिप भत्ता बढ़ाने एवं चार नये पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय एवं तीन एम्ब्रियो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी प्रयोगशालाएं इस विश्वविद्यालय हेतु स्वीकृत के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्ति किया। कुलपति ने कहा कि हमें अपनी क्षमता, कमियां, सभांवताएं एवं भविष्य की चुनौतियो को ध्यान में रखते हुए कार्य करना होगा। वेटरनरी विश्वविद्यालय के बढ़ते हुए कार्य क्षेत्र, पशुपालकों की अपेक्षाओं, शैक्षणिक गुणवŸाा, शोध के नये आयाम एवं विभिन्न शोधों एवं तकनीकों को गांव-ढ़ांणी तक पहुँचाने एवं राजुवास को पशुचिकित्सा एवं पशुपालन क्षेत्र की एक उत्कृष्ट संस्था के रूप में स्थापित करने हेतु हम सबको कर्मबद्ध, समयबद्ध एवं वचनबद्ध होकर आगे बढ़ना होगा। कुलपति ने शैक्षणिक, उल्लेखनीय सेवाओं और कार्यों के लिए 86 जनों को सम्मानित किया। समारोह में शैक्षणिक, सांस्कृतिक-खेलकूद और एन.सी.सी. में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 48 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। समारोह में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमति मंजु गर्ग, 1 राज. आर. एण्ड वी. एन.सी.सी. स्क्वॉड्रन के कमांडिग ऑफिसर ले. कर्नल डॉ. अनिस ए., कुलसचिव प्रो. आर.के सिंह, वित्त नियंत्रक प्रताप सिंह पूनियां, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एस.सी. गोस्वामी सहित अन्य डीन-डायरेक्टर, अधिकारीगण, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।