header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

एन.सी.सी. कैडेटों ने घुड़सवारी प्रतियोगिता में जीते मेडल

बीकानेर 19 जनवरी। 1 राज आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एनसीसीए बीकानेर के घुडसवार कैडेटों ने हर साल की भांति इस साल भी गणतंत्र दिवस शिविर. 2023ए नई दिल्ली में आयोजित घुडसवारी प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें 1 राज आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एनसीसीए बीकानेर के अण्डर ऑफिसर कुलदीप बिश्नोई ने टैंट पैगिग में स्वर्ण पदकए टॉप स्कोर में रजत तथा शो जम्पिंग में कांस्य पदक हासिल किया। गर्ल्स कैडेट सार्जेंट मीनू शेखावत ने शो जम्पिंग में कांस्य तथा हैक्स प्रतियोगिता में सार्जेंट तमन्ना चौधरी ने कांस्य पदक जीता। सार्जेंट भरत ने रूप ज्योति शर्मा ट्रॉफी में ऑल इंडिया द्वितीय स्थान प्राप्त कर राजस्थान निदेशालयए जयपुरए एनसीसी ग्रुप मुख्यालयए जोधपुरए 1 राज आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एनसीसीए बीकानेर व प्रदेश का नाम रोशन किया। यूनिट के कमान अधिकारी लेण् कर्नल पुष्पेन्द्र सिंह क्षत्रिय ने बताया कि इस कार्यालय द्वारा विगत 37 वर्षों से एनसीसी कैडेटों को घुडसवारी सिखाई जा रही हैए तथा यूनिट द्वारा अनुभवी निर्देंशकों के अधीन योग्य एनसीसी कैडेटों को घुडसवारी सिखलाई जाती है। उन्होंने कैडेटों की कामयाबी पर प्रसन्नता जाहिर की।