header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का हुआ आयोजन

बीकानेर, 8 मार्च। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती मंजू गर्ग ने महिलाओं को त्याग, बलिदान, श्रृद्धा एवं शक्ति का आदर्श रूप बताया और कहा कि आज महिलाएं समाज एवं देश के उत्थान में कदम दर कदम आगे बढ़ रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, तकनीकी, अनुसंधान, शासन, प्रशासन आदि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जो कि महिलाओं की भागीदारी से अछूता रहा हो। महिलाओं की आत्मनिर्भरता एवं स्वावलंबन पूरे समाज और देश के विकास का आधार है। इस अवसर पर श्रीमती अरूणा गहलोत, श्रीमती अल्का कुशवाहा, प्रो. बसंत बैस प्रो. उर्मिला पानू, सहित महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक महिलाएं एवं पुरुष फैकल्टी सदस्यों की महिलागण एक परिवार के रूप में एकत्रित हुई और महिला विकास एवं महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं हेतु क्विज एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के संचालन में डॉ. सुनीता पारीक, डॉ. प्रतिष्ठा शर्मा, डॉ. मनीषा मेहरा की अहम भूमिका रही।