header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

कुलपति महोदय राजुवास बीकानेर ने किया डेयरी एवं खाद्य प्रौद्यागिकी महाविद्यालय का भ्रमण

बस्सी 13 मार्च,2024। डेयरी एवं खाद्य प्रौघोगिकी महाविद्यालय में कुलपति महोदय प्रो. (डॉ.) सतीश कुमार गर्ग ने बुधवार, दिनांक 13 मार्च 2024 को भ्रमण किया। इस दौरान कॉलेज के अधिष्ठाता महोदय प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना ने कुलपति महोदय को परिसर में उपस्थित विभिन्न प्रयोगशालाओ एवं लेक्चर हॉल का भ्रमण करवाया एवं प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना ने महाविद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी । कुलपति महोदय ने प्रयोगशाला के उपकरणो के बारे में जानकारी ली साथ ही उनमे नवीन तकनीकी को जोडने के सुझाव दिये ।
कुलपति महोदय ने डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की निर्माणाधीन भवन का जायजा लिया एवं सम्भन्धित अधिकारियो को निर्देश प्रदान किये। महोदय ने परिसर का भ्रमण करते हुए रिक्त जमीन को उपयोग में लेने के सुझाव दिए। इसके पश्चात कुलपति महोदय ने नवनियुक्त सहायक आचार्यो एवं टीचिंग एसोसिएट के साथ वार्तालाप की एवं उन्हें नयी शिक्षा पद्धतियों , समयबद्धता और अनुसासन अपनाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात महोदय ने छात्र एवं छात्रों के साथ वार्तालाप की एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान संकाय कर्मचारी डॉ लोकेश टाक, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ सीमा तंवर, डॉ वंदना , डॉ ममता ठाकुर , श्री सुमित मेहता, डॉ कुशाल सौलंकी, श्री अजित रूंडला श्री महेंद्र, श्री संजीव कुमार , श्री अनूप शर्मा एवं श्री प्रभु दयाल उपस्थित रहे ।