header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

हेल्थ चैकअप शिविर का आयोजन विद्यार्थियों व शिक्षकों की उच्च रक्तचाप व स्वास्थ्य जांच हुई

बीकानेर, 25 मई। वेटरनरी विश्वविद्यालय, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, इंडियन सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन और एस.पी. मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में वेटरनरी विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों हेतु शनिवार को उच्च रक्तचाप एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने शिविर के दौरान सम्बोधित करते हुए कहा कि उच्च रक्तचाप के लिए जीवन में वातावरण और खानपान की शैली के साथ तनाव की स्थिति जिम्मेदार है। प्रो. गर्ग ने कहा कि युवाओं एवं आमजन सोने-उठने के समय, खान-पान की आदत एवं दिनचर्या में बदलाव करके उच्च रक्तचाप की समस्या से निजात पा सकते है। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, बीकानेर ने वेटरनरी विश्वविद्यालय के साथ संयुक्त रूप से अंगदान, सी.पी.आर., सड़क सुरक्षा आदि विषयों पर समाजिक सरोकार के कार्यक्रम किए है जिनसे आमजन निश्चित ही लाभांवित हो रहे है। एस.पी. मेडिकल कॉलेज, औषधीय विभाग के प्रो. बी.के. गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सा दल ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श दिया। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, बीकानेर के विजय खत्री एवं राजेन्द्र जोशी ने रेडक्रॉस सोसाइटी के उद्देश्य एवं विभिन्न कार्यों से अवगत करवाया। अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने कार्यक्रम के शुरू में स्वागत भाषण दिया और प्रति कुलपति प्रो. हेमन्त दाधीच ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रसार शिक्षा, प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो. प्रवीण बिश्नोई, शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. नीरज शर्मा ने किया। कुल 184 विद्यार्थियों, कर्मचारियों व शिक्षकों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया।