header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में हर्षोल्लास के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

जयपुर, 21 जून। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में शुक्रवार को 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यवाहक अधिष्ठाता डॉ. वाई.पी. सिंह एवं श्री अरविन्द कुमार झां, मुख्य प्रबन्धक तकनीकी, राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड, जयपुर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। योगा पद्धतियों का क्रियान्वयन कल्पतरू योग संस्थान, जयपुर की योग शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। संस्थान के शैक्षणिक/अशैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने योग अभ्यास में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। योगाभ्यास के उपरान्त डॉ. संदीप कुमार शर्मा, प्रभारी खेलकूद द्वारा विद्यार्थियों हेतु योगा प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। योग क्रियाओं के क्रियान्वयन के पश्चात् कल्पतरू योग संस्थान, जयपुर के योग शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अभ्यासियों को श्री अरविन्द कुमार झां द्वारा जलपान का वितरण भी करवाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में संस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस क्रम में डॉ. श्वेता चौधरी, साहित्यिक समन्वयक की देखरेख में विद्यार्थियों हेतु ’महिला सशक्तिकरण के लिए योग’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसी क्रम में डॉ. उमेश शालीग्राम सुराड़कर कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना की अगुवाई में विद्यार्थियों द्वारा योगा जागरूकता रैली एवं योगा प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया।