बीकानेर, 16 दिसम्बर। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलसचिव पंकज शर्मा ने मंगलवार को पशु विज्ञान केंद्र, लूनकरनसर का दौरा किया। इस दौरान केन्द्र के प्रभारी डॉ. दिवाकर ने कुलसचिव को केंद्र की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। कुलसचिव पंकज शर्मा ने केंद्र की बकरी, मुर्गी, अजोला, वर्मीकंपोस्ट की प्रदर्शन इकाइयों तथा केंद्र की प्रयोगशाला का अवलोकन किया एवं केन्द्र के विकास कार्यों की सराहना की। इस दौरान राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के तहत कुलसचिव श्री पंकज शर्मा ने केंद्र पर साफ-सफाई अभियान में श्रमदान किया तथा केंद्र के समस्त स्टाफ को परिसर में साफ-सफाई रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त निदेशक प्रसार डॉ. देवी सिंह राजपूत एवं सहायक निदेशक प्रसार डॉ. संजय सिंह भी उपस्थित रहे।