बीकानेर, 25 दिसम्बर। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में गुरुवार को पूर्व प्रधनमंत्री, भारत रत्न स्वः अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को भारत एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलगरु डॉ. सुमंत व्यास ने सभी संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों को इस अवसर पर सुशासन दिवस की शपथ दिलाई एवं सभी ने वाजपेयी जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास ने कहा कि हमें पूर्व प्रधानमंत्री एवं अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन आदर्शो से शिक्षा लेनी चाहिए। वे एक कुशल राजनेतिज्ञ, आदर्श व्यक्तित्व, सरल स्वभाव, सच्चे देश प्रेमी थे। कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास ने इस अवसर पर गुरुगोविंदसिंह जी के साहिबजादो के बलिदान को भी नमन किया और कहा कि यदि हम देश हित में निजी स्वार्थो को त्याग करें तो एक कुशल नेतृत्व से देश की दिशा और दशा दोनो में परिवर्तन ला सकते है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव पंकज शर्मा एवं निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन. श्रृंगी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये एवं स्वः प्रधानमंत्री वाजपेयी जी के जीवन वृतान्त को सुनाया एवं उनके आदर्शो को अपनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय बीकानेर प्रो. हेमन्त दाधीच ने विषय प्रवर्तन करते हुए सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।