बीकानेर, 26 दिसम्बर। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत विशेष पशुचिकित्सा व बांझ निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला के अंतर्गत शुक्रवार को गाँव गैरसर में ये विशेष शिविर लगाया गया। निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने बताया की इस शिविर में कुल 1102 पशुओं का उपचार किया गया एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में गाय, भैंस, ऊँट, भेड़ व बकरियां आदि पशु शामिल थी। इस शिविर में पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के सहायक आचार्य डॉ. प्रियंका कडेला एवं डॉ राम कुमार के साथ महाविद्यालय के स्नातकोत्तर, पी.एचडी. व इंटर्नशिप छात्र छात्राओं ने अपना योगदान दिया।