बीकानेर 31 दिसम्बर। यूनिवर्सिटी-सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा गोद लिए गांव कतरियासर में आयुर्वेद विभाग, बीकानेर के सहयोग से निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। अधिष्ठाता प्रो. राहुल सिंह पाल ने बताया की इस शिविर में आयुर्वेदिक विभाग से राजकुमार सिंगारिया ने अपनी सेवाएं दी। ग्रामीणों को आयुर्वेद पद्धति से चिकित्सा सेवाएं दी गई एवं उपचार सुविधाओं को अपनाने की सलाह दी गयी। इस शिविर में 70 ग्रामवासियों का उपचार किया गया एवं आवश्यकता अनुसार आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण भी किया गया। मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु सुझाव दिए गए। शिविर का आयोजन डॉ. संदीप खरे की देखरेख में किया गया। इस शिविर के आयोजन में आरोग्य केन्द्र कतरियासर के स्टाफ व ग्रामीणों का सहयोग रहा।