header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर
Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

अकादमिक परिषद् की 23वीं बैठक सम्पन्न विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 21 मार्च को होगा आयोजित

बीकानेर 16 जनवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय की 23वीं अकादमिक परिषद् की बैठक कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की शुरूआत में कुलपति प्रो. गर्ग ने अकादमिक परिषद् के सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं गत बैठक के सभी बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए कार्य अनुपालना को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक में छठे दीक्षांत समारोह के आयोजन हेतु विभिन्न कमेटीयों के गठन एवं आयोजन कि तैयारियों हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा द्वारा बैठक में एजेण्डे प्रस्तुत किया गया तथा अकादमिक परिषद् के सदस्यों द्वारा विभिन्न एजेन्डों का अनुमोदन किया गया। बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय में एक वर्षीय नये डिप्लोमा कार्यक्रम एवं छः माह के सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू करने के सुझाव पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में डेयरी एवं खाद्य प्रोद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी, जयपुर के लोगो (प्रतीक चिन्ह) का सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में विश्वविद्यालय के शिक्षकों का गाइड़ हेतु एक्रीडीटेशन, बी.एस.एम.ए.-2021 के तहत विभिन्न विभागों के नामकरण आदि मुद्दों पर विचार विमर्श एवं अनुमोदन किये गये। बैठक में अकादमिक परिषद् के मनोनीत सदस्य डॉ. संजय शर्मा (पंतनगर) एवं डॉ. उदयवीर सिंह चहल (लुधियाना) ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। अतिरिक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, बीकानेर डॉ. हुक्माराम व संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग डॉ. विरेन्द्र नेत्रा, सहित डीन-डॉयरेक्टर और अधिकारी उपस्थित रहे।