header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

आध्यात्मिक संगीतमय कार्यक्रम योगधारा का हुआ आयोजन

बीकानेर 09 फरवरी। सहजयोग को आसानी से सीखने और सिखाने के उद्देश्य से वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर में “संगीत, ध्यान एवं आत्म ज्ञान” विषय पर ‘योगधारा‘ कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वेटरनरी विश्वविद्यालय एवं श्री माताजी निर्मला देवी “सहजयोग ट्रेस्ट” के संयुक्त तत्वावधान में योग के माध्यम से सभी को लाभ पहुंचाने हेतु आयोजित किया गया। सहजयोग की संस्थापक निर्मला देवी के जन्मशती के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.के. गर्ग ने किया। जिसका उद्देश्य सहजयोग ध्यान के मूल सिद्धान्त के अनुसार मनुष्य को आन्तरिक शक्ति का जागरण कर आत्मनुभूति प्रदान करना है। चौदह देशों के अतिथि सहयोगियों द्वारा फिल्म प्रदर्शन भजन, शास्त्रीय नृत्य, एवं प्रवचन प्रस्तुत किये गये। दुनिया के 150 देशों में सहजयोग ध्यान से साधक जुड़े है। कार्यक्रम का संचालन सहयोग से जुडे राहुल गुप्ता एवं डॉ. सुनिता चौधरी ने किया। गौरतलब है कि सहजयोग ध्यान विधि की शुरुआत निर्मला देवी की ओर से 1970 में की थी। कार्यक्रम के दौरान निदेशक एन.आर.सी.सी. डॉ. ए. साहु, काजरी के डॉ. एन.वी. पाटील, कार्यवाहक अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूडिया, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, 1 राज आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एनसीसी, बीकानेर के कमान अधिकारी ले. कर्नल पुष्पेन्द्र सिंह क्षत्रिय, एयर चीफ मार्शल महावीर सिंह फैकल्टी सदस्य, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।