header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

इन्टरक्लास खेलकूद एवं सांस्कृतिक मुकाबले ”स्पिरीट-2024” का शुभारंभ

बीकानेर, 4 मार्च। वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के इन्टरक्लास स्पोर्ट्स टूर्नामेंट “स्पिरीट-2024“ का आगाज सोमवार से हुआ। वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. हेमन्त दाधीच ने वॉलीबॉल के उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर यू.जी. हॉस्टल मैदान में ’बॉल’ को शूट कर खेलकूद सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर प्रति कुलपति प्रो. हेमन्त दाधीच ने कहा कि विश्वविद्यालय में खेलकूद पाठ्यक्रम का हिस्सा है। विद्यार्थियों के पूर्ण विकास हेतु शिक्षा के साथ साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का समावेश बहुत जरूरी है। अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने कहा कि इन्टरक्लास र्स्पोट्स टूर्नामेंट के सुचारू संचालन हेतु शिक्षकों की विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। इन प्रतियोगिताओं के आधार पर श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन करके विश्वविद्यालय टीम का गठन भी किया जाएगा जो आगामी दिनों में अर्न्तमहाविद्यालय एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित टूर्नामेन्ट में भाग लेगी। उद्घाटन सत्र का पहला वॉलीबॉल फ्रेंडली मैच विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय स्टाफ के बीच खेला गया, इसमें फैकल्टी सदस्यों ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। खेलकूद प्रभारी डॉ. प्रवीण पिलानिया ने बताया कि खेल सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों में ’स्पिरीट-2024’ के तहत वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, लॉन टेनिस, कबड्डी, टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज और एथलीट के मुकाबले होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल गान, समूह गान, माइम, स्कीट, एकल नृत्य, लोक नृत्य आदि प्रतियोगिताए शामिल है। सोमवार को “स्पिरीट-2024“ के तहत वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, और क्रिकेट के मुकाबले हुए। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, परीक्षा नियंत्रक उर्मिला पानू, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी, फैकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।