header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

कुलपति ने किया डेयरी विज्ञान एवं प्रौधोगिकी महाविद्यालय का निरीक्षण

कुलपति ने किया डेयरी विज्ञान एवं प्रौधोगिकी महाविद्यालय का निरीक्षण
बीकानेर, 10 जनवरी। कुलपति राजुवास आचार्य मनोज दीक्षित ने डेयरी विज्ञान एवं प्रौधोगिकी महाविद्यालय (सी.डी.एस.टी.) बीकानेर का शुक्रवार को निरीक्षण किया। महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. मनीषा माथुर ने पौधे भेंट कर कुलपति आचार्य दीक्षित का स्वागत किया एवं महाविद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियो एवं निर्माण कार्ये के प्रगति की जानकारी दी। कुलपति आचार्य दीक्षित ने महाविद्यालय की विभिन्न इकाईयो मे नवीन तकनीकी उपयोग के सुझाव दिये एवं शोध कार्यो के पेटेंट, नई तकनीकों एवं विभिन्न इकाईयों के आपसी समन्वय से कार्यों करने के हेतु निर्देशित किये। कुलपति महोदय ने प्राचीनकाल के भारतीय गणीतज्ञो एवं इन की तकनीकी खोजो पर भी प्रकाश डाला। वित्तनियंत्रक बी.एल सर्वा ने छात्रावास के निर्माण, बिल्डिंग मे उचित प्रकाश व्यवस्था एवं केन्द्रीय वातानुकुलन करने के सुझाव दिये। प्रति कुलपति प्रो. हेमन्त दाधीच ने महाविद्यालय को आई.सी.ए.आर. के निर्देशानुसार भूमि आवंटन एवं अन्य सुविधाओं के विकास हेतु सुझाव दिया। महाविद्यालय के टीचिंग एसोसिएट इन्जी. मुकुल सेन ने अपने शोध उपकरणों का प्रदर्शन किया। निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारी, महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॅा. लोकेश टॉक, डॉ. परमाराम, डॉ. दिवाकर, डॉ. सुनिल कुमार, डॉ. रीटा, डॉ. सोनिया, इंन्जी. मुकुल सेन एवं अशैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहे।
CDST Visit

CDST Visit