header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

एन.सी.सी. यूनिट का हुआ निरीक्षण

बीकानेर, 14 मई। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर स्थित 1 राज आर एंड वी स्क्वाड्रन एनसीसी यूनिट के निरीक्षक के दौरान ग्रुप कमांडर, जोधपुर कर्नल गौरव ने रविवार को एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कॉलेज एजुकेशन में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू किया गया है, जिसके अंतर्गत स्टूडेंट्स को परंपरागत कोर्सेस के साथ अपनी पंसद के सर्टिफिकेट कोर्सेस करने की छूट दी गई है। अतः विद्यार्थी एकेडमिक कोर्सेस के साथ-साथ एन.सी.सी. ज्वाईन करके इसका लाभ ले सकते है। जो कि उनके करियर विकास में सहायक सिद्ध होगी। निरीक्षण के दौरान कर्नल गौरव ने यूनिट का बारीकी से मूल्यांकन करते हुए कैडेट्स को एनसीसी के द्वारा सेना में जाने हेतु भी प्रेरित किया। कर्नल गौरव ने इस मौके पर सभी एएनओ एवं सीटीओ को संबोधित करते हुए एनसीसी द्वारा प्रदत ऑनलाइन पोर्टल से सभी कैडेट्स के पंजीकरण एवं विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों को संपादित करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर केडेट्स ने हॉर्स जंपिंग, टेंट पैकिंग एवं अन्य गतिविधियों की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी एस दूहन ने बताया विद्यार्थी स्कूल और कॉलेज स्तर पर एनसीसी के आर्मी, नेवी और एयर फोर्स तीनों ही विंग के विभिन्न लेवल सर्टिफिकेट कोर्सेस ज्वाईन कर सकते है जो कि उनमें एकता के साथ-साथ अनुसाशन और टीम लीडरशिप की गुणवता को विकसित करने में सहायक होगा एवं साथ ही हॉर्स राइडिंग को अपना जुनून बनाकर इससे अपना करियर एवं व्यक्तित्व विकास भी कर सकते है। इस मौके पर वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. जितेन्द्र सिंह मेहता, कर्नल मनीष, ई.ओ. राजुवास पंकज सोलंकी, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी, ए.एन.ओ. डॉ. सुनीता चौधरी, सीटीओ डॉ. अमित चौधरी, डॉ. राजेश नेहरा, डॉ. अरुण झिरवाल, डॉ. नीरज शर्मा जेसीओ संजय यादव, राजीव गोयल एवं विभिन्न संस्थानों से पधारे एएनओ सीटीओ एवं एनसीसी स्टाफ उपस्थित रहे।