header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

कतरियासर में एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन

कतरियासर में एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन
बीकानेर, 28 अप्रैल। यूनिवर्सिटी-सोशल रिस्पोसिबिलिटी के तहत डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा गोद लिए गांव कतरियासर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का आयोजन यूएसआर समन्वयक डॉ. सुनिल कुमार के निर्देशन में किया गया। कौमुदी रावत पी.एचडी. शोधार्थी गृह विज्ञान महाविद्यालय एस.के.आर.यू., बीकानेर ने बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और नैतिक तरक्की के लिए संतुलित आहार के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने पोषक तत्वों से भरपूर भोजन और स्वस्थ जीवन जीने के लिए ज़रूरी आदतों पर बल दिया। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की प्राचार्य गीता वर्मा एवं अन्य शिक्षणगणों, अगनबाड़ी कार्यक्रर्ता संतोष देवी और अन्य ग्रामीणों को सहयोग रहा।