जयपुर, 17 मई। प्रो. (डॉ.) सतीश के. गर्ग, कुलपति, राजुवास ने बुधवार को स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर का दौरा कर संस्थान की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने पशुचिकित्सा क्लीनिकल कॉम्प्लेक्स के भ्रमण के दौरान प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन विद्यार्थियों के द्वारा कम से कम दो क्लीनिकल केसों की प्रस्तुति एवं चर्चा प्रत्येक विभाग में आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जाये। इस तरह की क्रियाकलापों से पशुओं के विभिन्न रोगों एवं उसके उपचार के बारे में विद्यार्थियों को समझने में आसानी होगी तथा उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। उन्होंने बॉयज छात्रावास का भी अवलोकन किया तथा शेष कार्य त्वरित गति से सम्पादित कर जल्द ही पूर्ण करने के आवश्यक निर्देश दिये। नवनिर्मित कर्मचारी आवासों की शेष औपचारिकताएं भी पूर्ण कर उन्हें जल्द से जल्द संकाय सदस्यों को आवंटित करने के निर्देश भी दिये जिससे उनका उचित उपयोग हो सके। संस्थान के प्रशासनिक प्रकोष्ठों का भी भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी उनके साथ रही।