जयपुर, 14 मार्च। प्रो. (डॉ.) सतीश के. गर्ग, माननीय कुलपति, राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर ने गुरूवार को स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर के पशुधन फार्म संकुल तथा खो-नागोरियान स्थित भेड़-बकरी फार्म और चारा उत्पादन फार्म का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर उन्हें और अधिक बेहतर करने हेतु आवश्यक सुझाव दिये। चारा उत्पादन फार्म में भी बेहतर चारा उत्पादन के लिये वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। भ्रमण के दौरान संस्थान के कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. रोहिताश दाधीच, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह तथा लाईजन ऑफिसर डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा उनके साथ रहे।।