header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

वेटरनरी विश्वविद्यालय गणतंत्र दिवस: कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग द्वारा ध्वजारोहण और सलामी

बीकानेर, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के 74 वें समारोह में वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने विश्वविद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण कर सलामी दी। समारोह में विद्यार्थियों और कर्मिकों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि वीर सपूतों के बलिदान और त्याग से आजादी हासिल हुई है। हमें अपने संवैधानिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाह करते हुए देश की एकता, अखंडता और सर्वागींण विकास के लिए पूरी लगन, निष्ठा और मेहनत से जुटना है। उन्होंने कहा कि कृषि और पशुचिकित्सा में नई तकनीकों और शोध के माध्यम से देश की उन्नति और विकास में सार्थक योगदान देना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में भरतपुर, कोटपूतली और मलसीसर में नये पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय की खोलने के साथ शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों की स्वीकृति भी दी गई है। विश्वविद्यालय का 16वां पशु विज्ञान केन्द्र जोबनेर में खुला है। इस वर्ष माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का लोकार्पण, राज्य सरकार द्वारा तीन एम्ब्रियो ट्रांसफर तकनीकी प्रयोगशाला की स्वीकृति और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय को पांच वर्ष के लिए ‘ए‘ ग्रेड में अक्रेडिटेशन मिलना हमारी विशिष्ट उपलब्धियां है। कृषि विज्ञान केन्द्र नोहर के नए भवन का लोकार्पण किया गया है। हमने विश्वविद्यालय में प्रसार शिक्षा कार्यक्रम के तहत अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। पशु विज्ञान केन्द्रों पर बैकयार्ड मुर्गी और बकरी पालन की प्रदर्शन इकाईयों की स्वीकृति और प्रशिक्षण सुविधा, नाबार्ड द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र लूणकरणसर में इन्टीग्रेटेड फार्मिग सिस्टम के मॉडल की स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पी.जी. एवं पीएच.डी. पाठ्यक्रम में अर्न्तराष्ट्रीय विद्यार्थियों को प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है। कुलपति ने आई.सी.ए.आर. प्री पी.जी. परीक्षा में सफलता और एन.सी.सी. घुड़सवारी में पदक हासिल किए जाने पर विद्यार्थियों को बधाई दी। कुलपति प्रो. गर्ग ने शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. तृतीय वर्ष 2022 में मीनू चौधरी, रचना सोन और भावना सैनी तथा चतुर्थ वर्ष में रूही खान, तमन्ना अग्रवाल और साक्षी राठौड को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। एन.इ.आर. ट्रेक में शामिल एन.सी.सी. कैडेट मोहित चावला और जीतराम कारिवाल को तथा एग्री कल्चर रिसर्च साईटिस्ट 2022 में चयनित प्रियंका मीणा को भी सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. गर्ग एवं फैकल्टी सदस्यों ने इस अवसर पर पौधा रोपण भी किया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में वित्त नियंत्रक बी.एल. सर्वा सहित डीन-डायरेक्टर, फैकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।