header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

छात्रसंघ कार्यालय का हुआ उद्घाटन

बीकानेर 7 जनवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने शनिवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय और वेटरनरी कॉलेज छात्र संघ के कार्यालय का उद्घाटन किया। कुलपति प्रो. गर्ग ने छात्र संघ पदाधिकारियों को इस हेतु बधाई दी एवं कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के शैक्षणिक, शोध, शैक्षणोŸार गतिविधियों एवं अन्य सुविधाओं को प्रदान करने हेतु हमेशा प्रयासरत रहा है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी संभव सुविधाओं को प्रदान करवाना विश्वविद्यालय का प्रथम प्रयास रहेगा। उन्होंने छात्र संघ पदाधिकारियों से कहा की वे रचनात्मक कार्यों में जुटकर अपने कार्यकाल को यादगार बना सकते हैं। केन्द्रीय छात्र संघ अध्यक्ष जयंत बिश्नोई, व वेटरनरी कॉलेज बीकानेर अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह को साफा पहनाकर छात्र संघ कार्यालय में पदासीन किया गया। इस अवसर पर वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह, निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. बसन्त बैस, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी, फैकल्टी सदस्य अन्य छात्र संघ पदाधिकारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।