header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी, जयपुर मे मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

बस्सी 07 मार्च 2024। डेयरी एवं खाद्य प्रौघोगिकी महाविद्यालय में गुरुवार 07 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस वर्ष थीम इन्वेस्ट इन वीमेन : एक्सीलरेट प्रोग्रेस के तत्वाधान में अंतराष्टीय महिला दिवस को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अधिष्ठता महोदय, समस्त कर्मचारी, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं स्थानीय महिलाये उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. धर्म सिंह मीना ने एक कविता द्वारा महिलाओ की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रो. मीना ने बताया की आज की महिला सशक्त होकर देश और दुनिया में अपना लोहा मनवा रही है एवं बुलंदियों पर अपना परचम लहरा रही है। अधिष्ठाता महोदय ने अपने अभिभाषण में महिलाओ के प्रत्येक क्षेत्र में सक्रिय योगदान की महत्वता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ सीमा तंवर और छात्र राहुल एवं सुरेश ने महिलाओ के प्रति अपने विचार रखे। डॉ. सीमा तंवर ने महिलाओं के योगदान की प्रशंसा की और समाज में समानता और समर्थन की भावना को प्रोत्साहित किया। डॉ वंदना ने मंच के संचालन के दौरान संदेश दिया कि हमें महिलाओं के समर्थन में और भी सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए, और उनकी समृद्धि और समानता की कड़ी में सहायक बनना चाहिए। कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय के शिक्षक महेंद्र पुनिया ने अधिष्ठाता महोदय, शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक सदस्यों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।