header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

डॉ. झीरवाल गणतंत्र दिवस समारोह में हुए सम्मानित

बीकानेर 29 जनवरी। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के सहायक आचार्य डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए नगर निगम, बीकानेर द्वारा गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर सम्मानित किया गया। गौरतलब है की पशु शल्य क्रिया एवं विकिरण विभाग में कार्यरत डॉ. झीरवाल ने पशुओं के नेत्र रोग के क्षेत्र में मनुष्य की भाति मोतियाबिंद का फैको पद्दत्ति से सफल ऑपरेशन किया है। डॉ. झीरवाल इस क्षेत्र में कार्यों हेतु इंडियन सोसाइटी फॉर वेटरनरी सर्जरी के राष्ट्रीय अधिवेशनो में लगातार तीन बार स्वर्ण पदक द्वारा सम्मानित हो चुके है। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने डॉ. झीरवाल को मिले सम्मान हेतु बधाई देते हुए नेत्र रोग के निदान एवं उपचार के क्षेत्र किये गये कार्यों की सराहना की है। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के क्लिनिक में नेत्र रोगो के उपचार हेतु राजस्थान ही नहीं अपितु पडोसी राज्यों से भी पालतू पशुओं को भी लाया जाता है। हाल ही में डॉ. झीरवाल ने टेकनपुर (म.प्र.) से बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स के प्रशिक्षित श्वान का मोतियाबिंद का इलाज कर श्वान को पुनः दृष्टि प्रदान करने में सफलता हासिल की है।