जयपुर, 04 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में शनिवार को संस्थान के तृतीय स्नातक बैच के इंटर्न समापन पर विधार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने सभी विधार्थियों को “पशु चिकित्सक शपथ” दिलाई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आज के बाद आप सभी पशुचिकित्सक के रूप में समाज को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए पात्र हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी अपने प्रोफेशन, कार्य, सोच, आचरण आदि में ईमानदारी रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने विधार्थियों को साढे़ पांच वर्षों में ग्रहण किये ज्ञान का उपयोग कर पशु चिकित्सा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी विधार्थी दुनिया के विभिन्न भागों में जाकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से संस्थान का नाम रौशन करेगें। इस अवसर पर डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा संकाय सदस्यों की समूह फोटोग्राफी भी हुई।
