header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में सत्र 2022-23 के नव प्रवेशित स्नातक विद्यार्थियों का ओरियन्टेशन कार्यक्रम

जयपुर, 26 दिसम्बर। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में सोमवार को सत्र 2022-23 के नव प्रवेशित स्नातक विद्यार्थियों का ओरियन्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय प्रस्तुत किया। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को संस्थान की सामान्य संरचनात्मक जानकारियों जैसे विद्यार्थी सलाहकार प्रणाली, एन्टी-रैगिंग समिति एवं स्कवॉड, एन.एस.एस., एन.सी.सी. स्मार्ट लेक्चर हॉल, ऑडिटोरियम, क्लीनिकल कॉमप्लेक्स, पुस्तकालय, पशुधन फार्म संकुल इत्यादि से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी ने अपने उद्बोधन में सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि पशुचिकित्सा शिक्षा एक उत्कृष्ट व्यवसायिक शिक्षा है जो समाज के सभी वर्गों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्थान के क्रियाकलापों तथा उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से संस्थान के विकास में सहयोग करने तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन करने के लिये प्रेरित किया। विद्यार्थियों के लिये छात्रावास सुविधा एवं खेल-कूद परिसर की शीघ्र उपलब्धता की उम्मीद जताई। इससे पहले अकादमिक समन्वयक डॉ. मोनिका करनाणी ने पाठ्यक्रम, समय-सारणी, उपस्थिति आदि से संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी दी। आई.यू.एम.एस. प्रभारी डॉ. बरखा गुप्ता ने भी अपने संबंधित प्रकोष्ठ की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों से साझा की। संस्थान परिसर में संचालित कैनरा बैंक के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को बैंक शाखा में खाता खोलने तथा अन्य जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष/प्रभारी तथा नव प्रवेशित विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोनिका करनाणी ने किया। कार्यक्रम के पश्चात् दोपहर से नव प्रवेशित विद्यार्थियों की कक्षाएं भी प्रारंभ हो गई। कार्यक्रम से पूर्व नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष के तीनों विभागों, पुस्तकालय, कैन्टीन तथा छात्र प्रकोष्ठ का भ्रमण कर जानकारियाँ हासिल की।