header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

जयपुर, 26 जनवरी। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में गुरूवार को 74वें गणतंत्र दिवस समारोह पर अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। उन्हांने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में उन सभी नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन् किया जिनके कारण भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र बन सका। उन्होंने कहा कि अपने देश के लिए इनके समर्पण को हमें हमेशा याद रखना चाहिये। गणतंत्र को परिभाषित करते हुए उन्होंने बताया कि यह जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा शासन है। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिये यह एक पर्व मात्र नहीं, गर्व एवं सम्मान का दिवस है। हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। इसको बनने में 2 साल 11 महीने 18 दिन का समय लगा। संविधान निर्माता समिति तथा उसके अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमें इतना अच्छा संविधान दिया। यह संविधान ही है जो भारत के सभी सम्प्रदाय, धर्म, जाति, प्रान्त और वर्ग के लोगों को एक सूत्र में पिरोये रखता है। यह दिन हमें हमारी प्रगति का जायजा लेने और उभरती चुनौतियों के क्षितिज को मापने का अवसर प्रदान करता है। संस्थान की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि संस्थान ने छात्र संघ चुनाव 2022 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। संस्थान के छात्र संघ कार्यालय का माननीय कुलपति महोदय द्वारा उद्घाटन किया गया। आगे उन्होंने बताया कि विष्वविद्यालय स्तर पर मेधा सूची में प्रथम तीन स्थानों पर स्नातक चतुर्थ वर्ष में हमारे संस्थान के दो विद्यार्थियों रूही खान एवं तमन्ना अग्रवाल तथा स्नातक तृतीय वर्ष में एक विद्यार्थी मीनू चौधरी ने स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अर्न्तराष्ट्रीय संगोष्ठियों में अवार्ड प्राप्त करने वाले संकाय सदस्यों प्रो. रोहिताश दाधीच तथा डॉ. मंजु एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी डॉ. केशव गौड़ एवं ए.आर.एस. में चयनित छात्रा डॉ. प्रियंका मीणा को बधाई दी। संस्थान स्तर पर स्नातक तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष की मेधा सूची में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा पंतनगर में आयोजित 17वीं ऑल इण्डिया वेटेरनरी कॉलेज बैडमिन्टन और टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट एवं प्रोफेशनल क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य तथा स्कीट ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में संस्थान के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह के नेतृत्व में किया गया तथा मंच का संचालन डॉ. मोनिका करनाणी ने किया। कार्यक्रम के पश्चात् विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के बीच मैत्री वॉलीबॉल मुकाबले का आयोजन किया गया।