header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस समारोह पर अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। उन्हांने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में उन सभी नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन् किया जिनके कारण भारत एक स्वतंत्र एवं गंणतंत्र राष्ट्र बन सका। इस आजादी को दिलाने में हमारी कितनी ही पीढियों ने संघर्ष किया एवं अपने प्राणों की आहुती दी। संविधान ही है जो भारत के सभी सम्प्रदाय, धर्म, जाति, प्रान्त और वर्ग के लोगों को एक सूत्र में पिरोये रखता है। यह दिन हमें हमारी प्रगति का जायजा लेने और उभरती चुनौतियों के क्षितिज को मापने का अवसर प्रदान करता है। हमारा संविधान दुनिया का सबसे विस्तृत लिखित संविधान है। संविधान के प्रति हम सब की प्रतिबद्धता ही विकास का मार्ग है। संस्थान की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि अगर हम अपने उददेश्यों, कर्तव्यो, वचनों एवं दायित्वों को लेकर प्रतिबद्धता नही रखेगें तो सफलता हासिल नहीं होगी, प्रतिबद्धता मे ही समुची सफलता, समृद्धि और संतुष्टि निहित हैं। आगे उन्होंने बताया कि विष्वविद्यालय स्तर पर मेधा सूची में प्रथम तीन स्थानों में स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में हमारे संस्थान की छात्रा पलक एवं शैलजा तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अर्न्तराष्ट्रीय संगोष्ठियों में अवार्ड प्राप्त करने वाले संकाय सदस्यों डॉ. विकास गालव, डॉ. संजय कुमार रेवानी एवं डॉ. शैलेजा बंसल को बधाई दी। विश्वविद्यालय स्तर पर माननीय कुलपति द्वारा कुलपति पुरस्कार से सम्मानित होने वाले संकाय सदस्य डॉ. बरखा गुप्ता को उनकी अनुठी उपलब्धि के लिए बधाई दी। राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय पत्रिकाओं में उच्च रेंकिंग के शोध पत्र प्रकाशित करने के लिए
डॉ. अनुराग पाण्डेय को उनके उत्क्रष्ठ अनुसंधान शोध पत्र के लिए भी बधाई प्रेषित की। संस्थान स्तर पर स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मेधा सूची में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य तथा कविताओं से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में संस्थान के समस्त शैक्षणिक एवं अषैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह के नेतृत्व में किया गया तथा मंच का संचालन डॉ. श्वेता चौधरी ने किया।