header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह अधिष्ठाता ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी

जयपुर, 15 अगस्त। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीणा, अधिष्ठाता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के समस्त शैक्षणिक एवं अषैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अधिष्ठाता महोदय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपनी निजी हित व स्वार्थो से परे देश हित को सर्वोपरी रखना चाहिये। आज का दिन हमारे अन्दर यह भाव जागृत करता है कि हम स्वतंत्र हैं और स्वतंत्र रहेंगे। हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्यों को कभी नहीं भूलना चाहिए। भारत के स्वाधीनता संग्राम के महान् योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। आज सम्पूर्ण विश्व भारत की तरफ टकटकी नजर से देख रहा है क्योकि भारत की सास्कृतिक धरोहर विश्व में सबसे अनुठी है। भारत को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ बनाने के लिये सभी देशवाशियों को इसमें अपनी सहभागीता निभानी होगी। उन्होंने माननीय सरदार वल्लभ भाई पटेल का छोटी-बड़ी रियासतों को भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण एवं डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी एवं विज्ञान के क्षेत्र में योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान की प्रगति वहां के विद्यार्थियों के साथ-साथ संस्थान में कार्यरत शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों पर भी निर्भर करती है। पी.जी.आई.वी.ई.आर. के सम्पूर्ण विकास के लिये उन्होंने सभी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थान के विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। संस्थान में मेरिट पर रहे विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों, वर्षभर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष संस्थान के 02 स्नातकोत्तर एवं विद्याचस्पिति विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट उपलब्धियों हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया था जो हमारे लिये बहुत ही गर्व का विषय है। उन्होंने संस्थान द्वारा अर्जित की गई विभिन्न उपलब्धियाँ सभी के साथ साझा की।स्वतंत्रता दिवस के इस सुअवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं आदि प्रस्तुत कर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। संस्थान के संकाय सदस्य एवं उनके बच्चे भी इस कड़ी में पीछे नहीं रहे व उन्होंने भी मनमोहक गीत व नृत्य प्रस्तुत किये। मंच का संचालन डॉ. श्वेता चौधरी व कार्यक्रम डॉ. वाई.पी. सिंह, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण के निर्देषन में सम्पन्न हुआ। ध्वजारोहण के पष्चात् संस्थान के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने डॉ. मुकेश चन्द पाराशर के निगरानी में वृहत् पौधा-रोपण कार्यक्रम में भाग लेकर संस्थान परिसर के विभिन्न हिस्सों में पौधा-रोपण किया।