header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

प्रबंध मण्डल की 28वीं बैठक सम्पन्न वेटरनरी स्नातक में प्रवेश आगामी सत्र से नीट से किये जायेगे

बीकानेर 18 जनवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय की 28वीं प्रबंध मण्डल की बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. सतीश के गर्ग की अध्यक्षता में कुलपति सचिवालय में आयोजित की गई। प्रदेश के वेटरनरी महाविद्यालयों में वेटरनरी स्नातक पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश आगामी सत्र से नीट के माध्यम से किये जाएगे इसका निर्णय आज की बैठक में किया गया। पी.जी. एवं पीएच.डी. पाठ्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के प्रवेश का भी रास्ता खुला। इसके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली को प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में वेटरनरी होम्योपैथिक मेडिसिन के क्षेत्र मे फील्ड पशुचिकित्सकों हेतु प्रशिक्षण एवं सर्टीफिकेट पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की सहमती इस बैठक में व्यक्त कर गई तथा होम्योपैथिक मेडिसिन का पशुचिकित्सा के क्षेत्र में शोध करने हेतु सुझाव दिया गया। प्रबन्ध मण्डल ने विश्वविद्यालय में कैरियर एडवांसमेंट के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के चार शिक्षको की सहायक आचार्य से सह-आचार्य एवं एक को उपपुस्तकालय अध्यक्ष से पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर पदोन्नत करने का अनुमोदन किया गया। प्रबन्ध मण्डल ने सत्र 2022-23 की आर.पी.वी.टी के तहत बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. पाठ्यक्रम में भर्ती हेतु पूर्ण प्रक्रिया एवं डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में सत्र 2022-23 प्रथम वर्ष बी.टेक. (डेयरी टेक्नोलॉजी) प्रवेश परीक्षा ‘जेट-2022‘ की पूर्ण प्रक्रिया का अनुमोदन किया। इसके अलावा बैठक में गत अकादमिक परिषद, ऑफिसर काउंसिल एवं वित्तीय समिति एवं प्रबन्ध मण्डल के बैठक के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा एवं अनुमोदन किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त व पेन्शनर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना (आर.जी.एच.एस.) की औपचारिकता को पूर्ण कर उसे शीघ्र लागू करने के निर्णय का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में कुलसचिव अरूण प्रकाश शर्मा द्वारा बैठक में एजेण्डे प्रस्तुत किए गए तथा प्रबन्ध मंडल के सदस्यों द्वारा विभिन्न एजेन्डों का अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रबंध मण्डल के सदस्य प्रो. ए.के. गहलोत (संस्थापक एवं पूर्व कुलपति), प्रो. पी.के. शुक्ला (मथुरा), श्रीमती कृष्णा सोलंकी (जयपुर), श्री पुरखाराम (प्रगतिशील पशुपालक), डॉ. ओम प्रकाश (आर.सी.डी.एफ. प्रतिनिधि), डॉ. विरेन्द्र नेत्रा (संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, बीकानेर), डॉ. गीता बेनिवाल (उपनिदेशक पशुपालन), प्रो. ए.पी. सिंह, डॉ. हेमन्त दाधीच एवं वित्त नियन्त्रक बनवारी लाल सर्वा उपस्थित रहे।