header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

महाकुम्भ-2025 पर गोलमेज सम्मेलन गुरूवार को

बीकानेर 02 अक्टुबर। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर एवं महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में गुरूवार को महाकुम्भ-2025 पर चर्चा हेतु गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि स्वामी श्री विमर्शानन्दगिरी जी महाराज, अधिष्ठाता, लालेश्वर महादेव, शिवमठ, शिवबाड़ी रहेगे। श्रीनिवास वराखेडी, कुलपति केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, प्रो. अरूण कुमार, कुलपति, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, श्री ओम प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर विशिष्ट अतिथि होंगे। आयोजन सचिव प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि गोलमेज सम्मेलन में कि इतिहासकार, साहित्यकार, पत्रकार, लेखक, शोधकर्त्ता व अन्य गणमान्य महाकुम्भ उत्सव के विभिन्न पहलूओं पर अपने विचार साझा करेंगे। श्री सौरभ पाण्डे, निदेशक इण्डिया थिंक काउन्सिल द्वारा महाकुम्भ-2025 पर प्रकाश एवं विषय प्रवर्तन किया जाएगा।