header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

लम्पी एवं सामान्य पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन

बीकानेर 13 सितम्बर। नूरसर फाँटा, झालवाली गांव में मंगलवार को रोटरी क्लब, बीकानेर के सहयोग से राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के चिकित्सकों द्वारा सामान्य पशु चिकित्सा एवं विशेषकर लम्पी रोग उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 153 पशुओं का उपचार किया गया जिसमें गाय, बकरी एवं ऊँंट इत्यादि पशु शामिल थे। अधिकांश गायों में लम्पी का प्रकोप अत्यधिक पाया गया एवं इस रोग की वजह से उनके शरीर में होने वाले घावों का भी उपचार कर आगे भी उपचार के लिये दवाओं को वितरित किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. जे.एस. मेहता ने पशुपालकों को लम्पी रोग के उपचार एवं बचाव के लिए पशुपालकों को जानकारी देकर प्रेरित किया। शिविर मंे राजुवास के पशुचिकित्सक डॉ. जय प्रकाश कच्छावा, डॉ. अमित चौधरी एवं स्नातकोत्तर छात्रों ने चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कीं। रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, शिविर के आयोजक मुकेश कुलरिया, पूर्व प्रांतपाल अरूण प्रकाश गुप्ता, राजेन्द्र बालेचा, राजेन्द्र बोथरा, राजेन्द्र सोनावत, ओमप्रकाश मोदी, बी.के. गुप्ता, दिलीप झाडीवाल, शंकर लाल सोनी, गोरधन, विजयशंकर, संतोष बांठिया आदि ने शिविर में शिरकत की।