header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन

जयपुर, 14 जून। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में ब्लड बैंक, एस.एम.एस. अस्पताल के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर की शुरूआत कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. धर्म सिंह मीना ने फीता काटकर की। अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर दुनियाभर के लोगों को जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया जाता है, ताकि रक्त की कमी से किसी भी मरीज की जान न जाए। आगे उन्होंने बताया कि इसकी शुरूआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2004 में की थी। हर वर्ष इसकी एक खास थीम होती है और इस वर्ष की थीम ’रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो’ रखी गई है। इस शिविर में संस्थान के कुल 43 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें पाँच संकाय सदस्य तथा कर्मचारी और 38 विद्यार्थी शामिल रहे। संस्थान की तरफ से रक्तदाताओं के लिये अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। शिविर के सफल आयोजन के लिये संस्थान द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया था। इस शिविर का आयोजन डॉ. संदीप कुमार शर्मा, प्रभारी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वारा डॉ. सत्यवीर सिंह, प्रभारी, खेलकूद एवं डॉ. प्रदीप कुमार, प्रभारी, एन.सी.सी. के सहयोग से किया गया।