header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

वेटरनरी एनाटॉमी एडवांसमेंट स्टडीज की तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन समारोह

उदयपुर 22 दिसम्बर। वेटरनरी महाविद्यालय, नवानियां, उदयपुर ( राजूवास बीकानेर) में इंडियन एसोसिएशन ऑफ वेटरनरी एनाटॉमिस्ट की अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस “पशुधन एवं वन्यजीव सेक्टर में एनाटॉमिकल अध्ययन द्वारा एडवांसमेंट से वैश्विक सतत् विकास हेतु प्रारंभिक प्रयत्न“ विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस गुरुवार को संपन्न हुई । समापन समारोह के मुख्य अतिथि संस्थापक एवं पूर्व कुलपति, राजुवास, प्रो. कर्नल ए.के. गहलोत ने स्वयं के शुरुआती अध्यापन जीवन मैं एनाटॉमी शिक्षक के रूप में अनुभव को साझा किया| उन्होंने बताया कि एक अच्छे शिक्षक को अपने ज्ञान में हमेशा नवीनीकरण करते रहना चाहिए तथा आधुनिकतम तकनीक का शिक्षा में उपयोग करने पर जोर दिया | उन्होंने आयोजन सचिव व टीम को कांफ्रेंस के सफल आयोजन के लिए बधाई दी| समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रो मोहन भट्टाचार्य , पूर्व निदेशक राष्ट्रीय याक अनुसंधान केंद्र, आईसीआर ने अपने विद्यार्थी जीवन की यादों को साझा किया | अधिष्ठाता, प्रो. आर. के जोशी ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का स्वागत किया एवं आयोजन सचिव और टीम को कांफ्रेंस के सफल आयोजन के लिए बधाई दी | सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. पी.वी.एस. किशोर ने विश्वविद्यालय और आयोजन टीम को सफल आयोजन के लिए सराहा | आई.ए.वी.ए. के सेक्रेटरी जनरल डॉ. पवन कुमार ने सभी 18 सत्रों के दौरान विभिन्न पुरस्कारों के विजेताओं के नाम का वाचन किया तथा विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कारो से नवाजा गया| कांफ्रेंस के आयोजन सचिव, प्रो. बलवंत मेशराम ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं बताया कि इस सम्मेलन में देश व विदेश से विभिन्न विश्वविद्यालय और सोसाइटी से जुड़े लगभग 250 वैज्ञानिक, विषय विशेषज्ञ, फील्ड प्रैक्टिशनर, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं तीन दिवस के दौरान 18 विभिन्न सत्रों में विषय विशेषज्ञों द्वारा पत्र वाचन एवं पोस्टर प्रस्तुतीकरण किए गए | कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन डॉ हाकीम मंजर आलम, सहायक आचार्य द्वारा किया गया|