header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर
Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

वेटरनरी विश्वविद्यालय किसानों एवं पशुपालकों ने देखा पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना का सीधा प्रसारण

बीकानेर, 19 नवम्बर। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में बुधवार को किसानों एवं पशुपालकों ने माननीय प्रधानमंत्री की “पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना” के ऑनलाइन कार्यक्रम के सीधा प्रसारण को देखा। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त को कोयंबत्तूर, तमिलनाडु से डी.बी.टी. के जरिए किसानों के बैंक खातों में सीधा हस्तांतरण किया गया। इस अवसर पर कुलगुरु राजुवास, बीकानेर डॉ. सुमंत व्यास ने पशुपालकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम की महत्ता के बारे में बताया। कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास ने इसके साथ-साथ कौशल विकास के माध्यम से पशुपालन व्यवसाय को आर्थिक लाभकारी बनाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान कुलगुरु डॉ. व्यास ने पशुपालकों को राजुवास मिनरल मिक्सचर पैकेट का वितरण भी किया। इस दौरान निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने पशुपालकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार कार्यक्रमों से अवगत करवाया एवं विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गावों में वेटरनरी चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ीकरण हेतु आश्वस्त किया। प्रो. धूड़िया ने बताया कि कार्यक्रम में गांव कतरियासर, बम्बलु, पेमासर एवं खारा से पधारे किसान-पशुपालकों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना। कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई, फैकल्टी सदस्य एवं महिला किसान व पशुपालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन अतिरिक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. देवीसिंह ने किया।

वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया पर कार्यशाला आयोजित

बीकानेर 19 नवंबर। पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में बुधवार को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की ऑनलाइन प्रक्रिया की कार्यप्रणाली समझाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एस.आई.आर. शिविर प्रभारी डॉ. एस.एल. राठी, डॉ. वाई.बी. माथुर एवं डॉ. विपिन सैनी ने विद्यार्थियों को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा उससे संबंधित ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने ऑनलाइन मतदाता सूची में स्वयं का नाम व जानकारी देखने एवं 2002 की सूची से ऑनलाइन मेपिंग स्वयं करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर निदेशक क्लिनीक प्रो. प्रवीण बिश्नोई, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच का संचालन सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने किया।