header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

वेटरनरी विश्वविद्यालय ने मनाया 75वां गणतंत्र दिवस कुलपति प्रो. गर्ग ने किया ध्वजारोहण

बीकानेर 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के 75वें समारोह में वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने विश्वविद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर सलामी दी। समारोह में विद्यार्थियों एवं कर्मिको ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। सभी को सम्बोधित करने हुए कुलपति प्रो. गर्ग ने सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का यह पावन दिवस हमें देश के लाखों वीरों एवं वीरांगनाओं के अमर बलिदान स्वरूप प्राप्त हुआ है यह हमारा कर्तव्य है कि हम सत्य, निष्ठा और इमानदारी से अपने कार्यों का निर्वाह करते हुए देश की एकता, अखंडता एवं संस्कृति को अक्षुण्य बनाए रखे तथा देश के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान में अपना पूर्ण सहयोग दे। प्रो. गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय ने लम्बे समय से चल रही मानव संसाधन की कमी को पूर्ण करते हुए विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों, डेयरी महाविद्यालयों एवं पशु विज्ञान केन्द्रों पर 60 सहायक आचार्यों एवं समकक्ष पदों पर नियुक्तिया प्रदान की है। विश्वविद्यालय का यह प्रयास है कि शेष रिक्त 82 नवीन शैक्षणिक पदों पर नियुक्तिया को शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। कुलपति प्रो. गर्ग ने वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर के प्लेटीनम जुबली वर्ष के अवसर पर महाविद्यालय के एल्यूमिनाई द्वारा ज्ञान एवं अनुभवो की व्याख्यान श्रृंखला की सराहना की। प्रो. गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय में आई.सी.ए.आर. वित्त पोषित कौशल विकास केन्द्र तैयार हो गया है जिससे राज्य के पशुपालकों एवं प्रशिक्षाणार्थियों को निश्चित फायदा मिलेगा। कुलपति प्रो. गर्ग राज्य के ग्रामीण युवा, कृषक महिलाओं, लघु एवं सीमांत कृषकों तथा पशुपालकां के कौशल विकास हेतु विश्वविद्यालय के विभिन्न इकाईयों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों को पशुपालकों कि आर्थिक उत्थान हेतु सहायक बताया। कुलपति ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों, उच्च अध्ययन हेतु अन्य विश्वविद्यालय चयनित विद्यार्थियो को बधाई दी। कुलपति प्रो. गर्ग ने शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. चतुर्थ वर्ष 2023 में दीपांशी गुप्ता, असमा तंवर, दिपेश कुमार तथा प्रथम वर्ष में गोकुल व्यास, दीव्या उपाध्याय और प्रियंका को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गये। एन.सी.सी. कैडेट्स के फूट पायलेटिंग एवं हॉर्स पायलेटिंग उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. गर्ग एवं फैकल्टी सदस्यों ने इस अवसर पर पौधा रोपण भी किया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती मंजू गर्ग, कुलसचिव बिन्दु खत्री, वित्त नियंत्रक बी.एल. सर्वा सहित डीन-डायरेक्टर, फैकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।