header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

वेटरनरी विश्वविद्यालय पी.एम. किसान उत्सव दिवस ऑनलाइन कार्यक्रम में पशुपालको ने की भागीदारी

बीकानेर, 02 अगस्त। वेटरनरी विश्वविद्यालय में किसानों एवं पशुपालकों ने माननीय प्रधानमंत्री की “पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना” के ऑनलाइन कार्यक्रम को देखा और सुना। कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में लूनकरणसर, बीकानेर तहसील के पशुपालक व किसान शामिल रहे। माननीय प्रधानमंत्री किसान द्वारा सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ रूपये की सम्मान राशी का हस्तांतरण कर लाभान्वित किया गया। इस योजना के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इस राशि को विड़ियो कांफ्रेसिंग के जरिए किसानों के बैंक खातो में हस्तातरण किया गया, ताकि लघु एवं सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता मिल सके। निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने उपस्थित पशुपालकों से संवाद भी किया और विश्वविद्यालय की प्रसार गतिविधियों से अवगत करवाया। पशुपालकों को पशुपालन के वैज्ञानिक तरीके एवं नई तकनीको को अपनाकर पशुपालन को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु सुझाव दिया। विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन. श्रृंगी, निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई व डॉ. अशोक गौड़ ने भी पशुपालकों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर डॉ. दीपिका धूड़िया, डॉ. राजेश नेहरा, शिक्षक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। पशुपालकों ने वेटरनरी क्लीनिकल कॉम्प्लेक्स, राठी पशु अनुसंधान केन्द्र व पोल्ट्री फार्म में भ्रमण किया और आधुनिक पशुपालन तकनीक को जाना।

प्रो. राजेश कुमार धूड़िया को निदेशक प्रसार शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार

बीकानेर, 02 अगस्त। वेटरनरी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने शुक्रवार को ग्रहण किया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार प्रो. धूड़िया को यह अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रो. धूड़िया विभागाध्यक्ष, पशु पोषण विभाग, सी.वी.ए.एस., बीकानेर एवं अधिष्ठाता, स्नातकोत्तर शिक्षा, राजुवास का अतिरिक्त कार्य भी देख रहे है।