बीकानेर, 03 नवम्बर। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के पशु जैव विविधता संरक्षण केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व दिवस के अवसर पर हल्दीराम गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, सूरसागर, बीकानेर में सोमवार को जैव विविधता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्र की प्रभारी डॉ. रजनी अरोड़ा ने इस दिवस को मनाने के मुख्य उद्देश्य जैव विविधता एवं बायोस्फीयर रिजर्व के महत्व के बारे में जानकारी देेेी। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अरोड़ा ने बताया कि यह दिन प्राकृतिक विरासत और जैव विविधता की रक्षा करने तथा मानव और पर्यावरण के बीच स्वस्थ संबंध बनाने के लिए यूनेस्को के ’मैन एंड द बायोस्फीयर कार्यक्रम’ की उपलब्धियों को दर्शाता है। इस दौरान डॉ. नरसी गुर्जर ने जैव विविधता के संरक्षण के बारे में जानकारी दी। डॉ. स्नेहा चौधरी ने पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से छात्राओं को जैव विविधता से अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान पशु जैव विविधता संरक्षण केंद्र, राजुवास बीकानेर द्वारा गोडावण संरक्षण की पंपलेट वितरित की गईं। कार्यक्रम में 28 छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के प्रधानाध्यापक परमेश्वर स्वामी, केशव यादव एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।