header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

वेटरनरी विश्वविद्यालय में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

वेटरनरी विश्वविद्यालय में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

बीकानेर, 05 जून। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय एवं ऊर्जा थिएटर सोसायटी, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में वेटरनरी यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अमृता यात्रा के अंतर्गत नाटक अमर अमृता का मंचन किया गया। नाटक में पर्यावरण के लिए अमृता देवी के लिए ऐतिहासिक बलिदान को प्रस्तुत किया गया। नाटक में दिखाया गया कि किस प्रकार खेजड़ी के पेड़ों को काटने से बचोने के लिए अमृता देवी उनकी तीन पुत्रियों सहित 363 लोगों में अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मानव व पशु संरक्षण से जुड़ा हुआ है अतः पर्यावरण की विचार धारा को जीवन का सिद्धांत मानकर कार्यशील होना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण के संदेश का नाट्क या अन्य माध्यमों से जन-जन तक पहुंचाकर जागृति उत्पन्न करनी चाहिए ताकि भविष्य की पीढ़ियों को वर्तमान प्राकृतिक सम्पदाओं को देखने का मौका मिल सके। कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अधिष्ठाता प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने किया एवं मंच संचालन डॉ. नीरज शर्मा ने किया। इस नाटक का नाट्य रूपांतरण वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक जोशी द्वारा किया गया एवं इसका निर्देशन रंगकर्मी सुरेश पूनिया ने किया। नाटक में शिप्रा, प्रिया आर्य, आकांक्षा पुरोहित, अक्षिता जोशी, प्रियांशु सोनी, नील माधव, गणेश छंगानी, सिद्धार्थ कुल्हारिया, सात्विक तंवर, राहुल माधव, उदय सिंह भाटी, रवि शर्मा, अदनान खान, सिमी सत्यानी, जय खत्री, कृष्णा, नावेद भारती, अनिल बंधाडा, गौरव मोयल, रोहित शर्मा, मिलन के अभिनय ने सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर वेटरनरी महाविद्यालय परिसर में कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन. श्रृंगी, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, अधिष्ठाता डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय प्रो. राहुल सिंह पाल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनीषा माथुर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. पंकज कुमार थानवी, शैक्षणिक, अशैक्षणिक, स्टाफ, विद्यार्थी सहित आमजन भी उपस्थित रहे।