header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

वेटरनरी विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनया लोहड़ी पर्व

बीकानेर, 14 जनवरी। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में विश्वविद्यालय प्रागंण में शनिवार को लोहड़ी उत्साह पूर्वक मनाया गया। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने राजुवास परिवार के सभी सदस्यों हेतु सुख शांति एवं समृद्धि की कामना करते हुए इस पावन दिवस पर बधाई दी। कुलपति प्रो. गर्ग ने कहां कि इस प्रकार के आयोजन जहां त्योहारों के महत्व एवं देश की संस्कृति को संजोए रखते है वहीं संस्थान के सदस्यों में सामाजिक मेलजोल, आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना बढ़ती है। पूर्व कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने सभी को सम्बोधित करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अग्नि जला कर मुंगफली, रेवडी एवं गजक का वितरण किया गया। फैकल्टी सदयों ने सांस्कृति प्रस्तुतियां भी दी।