बीकानेर 25 नवम्बर। विश्व रोगाणुरोधी प्रतिरोध जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत आई.सी.ए.आर. इन्फार परियोजना के तहत वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर में सोमवार को एंटीमाइक्रोबियल ड्रग रेजिस्टेंस पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परियोजना प्रभारी डॉ. राजेश सिघाटिया ने बताया कि डॉ. फेमिना अंजुम ने एंटीमाइक्रोबियल ड्रग रेजिस्टेंस की बढ़ती समस्या, दवाओं के जिम्मेदार उपयोग तथा रोकथाम के उपायों पर छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के समन्वयक एवं मार्गदर्शक के रूप में डॉ. राम कुमार ने प्रतियोगिता की आयोजन, मूल्यांकन एवं जागरूकता गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की अत्यधिक उत्साह पूर्ण सहभागिता की। बड़ी संख्या में छात्रों ने रचनात्मक पोस्टर प्रस्तुत किए तथा अपने विचारों को प्रभावी निबंधों के माध्यम से व्यक्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।