header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

वेटरनरी विश्वविद्यालय वेटरनरी कॉलेज के छात्रों का 7 दिवसीय एन.एस.एस. शिविर प्रारंभ

बीकानेर 24 मार्च। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 24 से 30 मार्च, 2022 तक आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा की भावना सभी युवाओं में होनी चाहिए तथा सेवा कार्य की शुरुआत विद्यार्थियों को स्वयं से करनी चाहिए ताकि दूसरे विद्यार्थियों के लिए आप प्रेरणा स्त्रोत बन सकों। वेटरनरी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एस.सी. गोस्वामी ने सभी स्वयंसेवकों को विशेष शिविर के लिए शुभकामनाएं दी एवं जीवन में अनुशासन, नैतिकता एवं कठोर परिश्रम जैसे गुणों को धारण काने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर के प्राध्यपक ड़ॉ गौरव बिस्सा ने अपने औजस्वी उद्बोधन में स्वयं सेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी ध्यान रखना चाहिए तथा राष्ट्रभक्ति, समाज सेवा के लिए व्यक्ति को दृढ संकल्पित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को जीवन में छोटे-छोटे संकल्प लेकर उनकों पूरा होने तक प्रयासरत रहना चाहिए। अधिष्ठाता स्नातकोत्तर शिक्षा प्रो. ए.पी. सिंह ने श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की शुरूआत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा शिविर की सात दिवसीय कार्ययोजना से अवगत करवाया और बताया कि विशेष शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियां जैसे श्रमदान, स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैली और विभिन्न प्रतियोगिताएं करवायी जाएगी। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।