header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

षष्टम दीक्षांत समोराह 21 मार्च को विद्यार्थियों को मिलेंगे 461 उपाधियां और 21 पदक

बीकानेर, 16 मार्च। वेटरनरी विश्वविद्यालय का षष्टम दीक्षांत समारोह 21 मार्च 2023 को मंगलवार को विश्वविद्यालय के परिसर में प्रातः 11ः30 बजे से आयोजित किया जायेगा। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने बताया कि माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्री कलराज मिश्र दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। डॉ. बी.एन. त्रिपाठी, उपमहानिदेशक (पशु विज्ञान), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि रहेंगे। पद्म श्री विज्ञान रत्न प्रो. एम.एल. मदन, पूर्व कुलपति वेटरनरी विश्वविद्यालय मथुरा (उत्तर प्रदेश) एवं पूर्व कुलपति पंजाब राव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला (महाराष्ट्र), पूर्व उपमहानिदेशक (पशु विज्ञान), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली समारोह के दीक्षांत अतिथि रहेंगे एवं दीक्षांत भाषण का वाचन करेंगे। इस दीक्षांत समारोह में 331 विद्यार्थियों को स्नातक, 96 को स्नातकोत्तर एवं 34 विद्यार्थियों को विद्यावाचस्पति की उपाधि प्रदान की जायेगी। कुल 18 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 1 विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक एवं एक-एक विद्यार्थी को रजत एवं कांस्य पदक से विभूषित किया जायेगा। सभी प्रकार की तैयारियों एवं गरिमामय कार्यक्रम हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल एवं अकादमिक सदस्यों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण विश्वविद्यालय की बेवसाइट www.rajuvas.ac.in पर देखा और सुना जा सकेगा।