header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

स्टूडेंट पुलिस कैडैटस का आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सम्पन्न

स्टूडेंट पुलिस कैडैटस का आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सम्पन्न
बीकानेर, 12 मार्च। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु आपदा तकनीक केन्द्र में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रोडा, नोखा के 44 स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) का आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में केन्द्र के प्रमुख अन्वेषक प्रो.प्रवीण बिश्नोई ने पशु व्यवहार पर आपदाओं के बारे में जानकारी प्रदान की एवं बताया की मनुष्य और पशु एक दुसरे से जुडे है यदि दोनों में से किसी एक पर आपदा आती है तो दूसरा भी उससे प्रभावित होता है। केन्द्र के विशेषज्ञ शैलेन्द्र सिह शेखावत ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट को आपदा के दौरान स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों से स्वयं और पशुधन के बचाव की विभिन्न रणनीतियों से अवगत कराया। ड़ॉ. सोहेल मोहम्मद ने केन्द्र में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
Disaster Training