header logo image

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner (Accredited by VCI and ICAR)

हार्टफुलनेस संस्था द्वारा लीडरशिप कार्यक्रम आयोजित ध्यान एवं मेडिटेशन से कम होता है तनाव: कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग

बीकानेर, 12 दिसम्बर। पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा सोमवार को लीडरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने कहा कि कोरोना काल ने हमारे जीवन को एक तनाव की स्थिति में पहुंचा दिया था। इस तरह के ध्यान केन्द्रित एवं मेडीटेशन कार्यक्रमों से ना केवल तनाव कम होगा अपितु कार्यचेतना, दृढ़ इच्छाशक्ति एवं लीडरशिप गुणो का विकास होगा जो कि विद्यार्थियों के जीवन में सफलता में सहायक होगी। प्रो. गर्ग ने छात्रों एवं फैकल्टी सदस्यों को इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। हार्टफुलनेस संस्था के बीकानेर जोन प्रभारी हर्षवर्धन गुप्ता ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली एवं हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट, तेलंगाना के मध्य आपसी करार के तहत वेटरनरी विश्वविद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। ये कार्यक्रम विद्यार्थियों एवं फैकल्टी सदस्यों में नेतृत्व क्षमता, ध्यान क्रेन्दन, विश्वास, संवेदनशीलता, कर्तव्यनिष्ठा, आत्मचिन्तन, दृढ़ इच्छा शक्ति एवं निर्णय क्षमता आदि गुणो के विकास में सहायक होंगे। श्री हर्षवर्धन गुप्ता ने 12 से 15 दिसम्बर तक रोजाना 2 घण्टे तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताई। हार्टफुलनेस संस्था की तरफ से प्रदीप कुमार गुप्ता, डॉ. आरती अनेजा, डॉ. पूनम गुप्ता मौजूद रहे। वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण विश्नोई, फैकल्टी सदस्य एवं छात्र इस दौरान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने किया।